भारतीय पुलिस फाउंडेशन द्वारा सालाना दिवस और पुलिस सुधार दिवस के आयोजित कार्यक्रम के दौरान बॉम्बे हाईकोर्ट के जज गौतम पटेल ने कहा, किसी भी कानूनी प्रक्रिया की परवाह किए बिना अजय देवगन की 'सिंघम' की तरह तत्काल प्रभाव से न्याय देने वाले 'हीरो कॉप' की फिल्मों वाली छवि बहुत हानिकारक संदेश देती है।
उन्होंने कहा, कानून प्रवर्तन मशीनरी में तब तक सुधार नहीं किया जा सकता जब तक कि हम खुद में सुधार नहीं करते। पुलिस की छवि दबंगों, भ्रष्ट और गैरजिम्मेदार के रूप में लोकलुभावन है और जजों, राजनेताओं और पत्रकारों सहित सार्वजनिक जीवन में किसी के बारे में भी यही कहा जा सकता है।