सत्या मांजरेकर ने अपनी मां की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मां, मुझे आपकी बहुत याद आती हैं।' एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, आज एक मार्गदर्शक ज्योति खो दी। वह एक मां से बढ़कर थीं, वह एक प्रेरणा थीं। साड़ी का बिजनेस खड़ा करने में उनकी शकित, साहस और जुनून ने कई लड़कियों को बड़े सपने देखने की शक्ति दी। जिन लोगों के जीवन को उन्होंने छुआ और जिन रास्तों को उन्होंने बनाया, उनके माध्यम से वह हमेशा जीवित रहेंगी।