व्हाय चीट इंडिया का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन, इमरान हाशमी को झटका

Webdunia
इमरान हाशमी ने लंबे समय बाद बड़े परदे पर फिल्म 'व्हाय चीट इंडिया' से वापसी की है और उनकी वापसी को करारा झटका लगा है क्योंकि फिल्म का पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। 
 
फिल्म पहले दिन मात्र 1.71 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई है। स्पष्ट बात है कि दर्शकों की इस फिल्म में कोई रूचि नहीं है। फिल्म को अगले दो दिन में चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा वरना बॉक्स ऑफिस पर इसका सफर बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा। 
 
एक समय इमरान हाशमी की फिल्में बहुत अच्छी ओपनिंग लिया करती थी, लेकिन इमरान ने अपनी सीरियल किसर की इमेज से अलग हट कर फिल्में करना शुरू की और उनकी फिल्में पिटने लगी। 
 
अच्‍छे विषय पर खराब फिल्म 
फिल्म व्हाय चीट इंडिया में इमरान ने ऐसे शख्स का किरदार निभाया है जो पैसे वालों के बच्चों के एडमिशन बड़े कॉलेजों में करवाता है। एंट्रेंस एक्ज़ाम में वह उन बच्चों की जगह प्रतिभाशाली बच्चों को भेजता है। एक अच्छे विषय पर फिल्म के निर्देशक सौमिक सेन ने खराब फिल्म बनाई है। फिल्म न तो कोई नई बात करती है और न ही मनोरंजन। नतीजा सामने है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख