मणिकर्णिका ने तीसरे सप्ताह में शुक्रवार 1.25 करोड़ रुपये, शनिवार 2.65 करोड़ रुपये और रविवार को 3.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से तीसरे वीकेंड पर यह फिल्म 7.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही।
कंगना रनौट अभिनीत इस फिल्म ने पहले सप्ताह में 61.15 करोड़ रुपये और दूसरे सप्ताह में 23.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 17 दिनों में यह फिल्म भारत से 91.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। अगले सप्ताह रिलीज होने वाली 'गली बॉय' से इसको जोरदार टक्कर मिलने वाली है और देखने वाली बात रहेगी कि यह फिल्म 100 करोड़ क्लब तक पहुंच पाती है या नहीं?
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा
अनिल कपूर और सोनम कपूर अभिनीत फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में नाकामयाब रही है। फिल्म ने दूसरे सप्ताह में शुक्रवार 47 लाख रुपये, शनिवार 84 लाख रुपये और रविवार 1.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे वीकेंड में यह फिल्म महज 2.33 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई है। पहले सप्ताह में फिल्म ने 19.68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दस दिनों में फिल्म ने कुल 22.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। लाइफ टाइम कलेक्शन 25 करोड़ के आसपास सिमट जाएगा।