Box Office : सुल्तान का चौथा वीकेंड... 300 करोड़ से दूर

सोमवार, 1 अगस्त 2016 (14:19 IST)
उम्मीद थी कि सुल्तान चौथे वीकेंड पर 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। ढिशूम से मुकाबला और बारिश की वजह से कलेक्शन काफी कम हुए। फिल्म ने चौथे वीकेंड पर 3.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से कुल कलेक्शन हुआ 296.86 करोड़ रुपये। लगभग तीन करोड़ और चाहिए तीन सौ करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने के लिए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें