लाइव परफॉर्मेंस के दौरान ब्राजिलियन सिंगर की मौत, बिजली के झटके ने ली जान

WD Entertainment Desk
रविवार, 21 जुलाई 2024 (15:51 IST)
Ayres Sasaki dies: म्यूजिक इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। ब्राजील के मशहूर सिंगर आयरेस सासाकी (Ayres Sasaki) का 35 साल की उम्र में निधन हो गया है। सिंगर ने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अंतिम सांस ली। आयरेस सासाकी की मौत का कारण उनका ही एक फैन बना है। 
 
खबरों के अनुसार आयरेस सैलिनोपोलिस में सोलर होटल में परफॉर्म कर रहे थे। इस दौरान स्टेज पर एक फैन उन्हें गले लगाने पहुंच गया, जो पानी में भीगा हुआ था। जैसे ही वह आयरेस को गले लगाने के लिए आगे बढ़ा तो पास से गुजर रही केबल से तगड़ा बिजली का झटका लगा। 
 
‍सिंगर गिटार बजा रहे थे और इस बिजली के झटके से उनकी वहीं पर मौत हो गई। अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि कॉन्सर्ट में फैन भीगा हुआ क्यों पहुंचा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
 
बता दें, आयरेस की करीब 11 महीने पहले ही शादी हुई थीं। सिंगर की अचानक मौत से उनकी पत्नी और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख