तीसरी बार शादी करेंगी ब्रिटनी स्पीयर्स, बॉयफ्रेंड सैम असगरी संग की सगाई

Webdunia
सोमवार, 13 सितम्बर 2021 (14:29 IST)
मशहूर अमेरीकी पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। खबर आ रही है ब्रिटनी स्पीयर्स तीसरी बार शादी करेंगी।
 
ब्रिटनी स्पीयर्स ने 12 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सैम असगरी के साथ सगाई कर ली है। इस बात की जानकारी ब्रिटनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को दी हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ब्रिटनी एक डायमंड रिंग पहने नजर आ रही हैं। 
 
बता दें कि ब्रिटनी स्पीयर्स की उम्र 39 साल और सैम असगरी की उम्र 27 साल हैं। दोनों की पहली मुलाकात 2016 में म्यूजिक वीडियो 'स्लंबर पार्टी' की शूटिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद यह दोस्ती प्यार में बदल गई।
 
इससे पहले ब्रिटनी स्पीयर्स दो शादी कर चुकी हैं। ब्रिटनी ने पहली शादी अपने बचपन के दोस्त जेसन अलेक्जेंडर से साल 2004 में की थी। इसके बाद उन्होंने रैपर केविन फेडरलिन से शादी की। केविन और ब्रिटनी के दो बच्चे भी हैं। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख