जेम्स कैमरून ने कुछ इस तरह शूट किए अवतार के सीक्वल्स के अंडरवाटर सीन्स, देखें BTS फोटोज

गुरुवार, 7 मई 2020 (18:55 IST)
साल 2009 में रिलीज हुई साइंस फिक्शन फिल्म ‘अवतार’ ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया था। ‘अवतार’ के फैंस को अब इसके सीक्वल्स का बेसब्री से इंतजार है। जेम्स कैमरून इसके चारों सीक्वल्स का एलान पहले ही कर चुके हैं। पहली ‘अवतार’ फिल्म फैंस के लिए विजुअल ट्रीट थी। इसके सीक्वल्स पैंडोरा के वाइब्रेंट और कलरफुल लुक को किस तरह आगे बढ़ाएंगे, इसकी झलक ‘अवतार’ फ्रैंचाइजी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मिलती रहती है।

हाल ही में फ्रैंचाइजी ने ट्विटर पर सीक्वल्स के सेट्स से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दिखाया गया है कि जेम्स कैमरून किस तरह अंडरवॉटर सीन शूट करते हैं। कैप्शन में लिखा है- ‘सीक्वल्स के सेट से: शूट के लिए अंडरवाटर डाइव करने से पहले एक्टर्स को डाररेक्शन देते जेम्स कैमरून। फन फैक्ट: पानी की सतह पर सफेद रंग की परत तैरती गेंदों से बनी है, जो पानी के नीचे शूट करते वक्त लाइट को इंटरफेयर करने से रोकती हैं।

From the set of the sequels: @JimCameron directing the actors before they dive underwater for performance capture.

Fun fact: That layer of white on the water's surface is comprised of floating balls that prevent lights from interfering with filming underwater. pic.twitter.com/dOBwS6qOXF

— Avatar (@officialavatar) May 6, 2020


इससे पहले जेम्स कैमरून ने फिल्म के सेट की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें सेट पर आग लगी है और 3डी कैमरा इसे कैप्चर कर रहा है।

Fire, water, and 3D — these are a few of my favorite things. https://t.co/Zd4MRxGZxx

— James Cameron (@JimCameron) October 3, 2019


‘अवतार’ में अंतरिक्ष में कहीं दूर स्थित पैंडोरा ग्रह की कहानी दिखाई गई थी, जहां इंसान और वहां रहने वाले नावि समुदाय के बीच वर्चस्व की लड़ाई होती है।

बता दें कि ‘अवतार 2’ 17 दिसंबर 2021 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी के साथ बाकी सीक्वल्स दो-दो साल के अंतराल में यानि 2023, 2025, 2027 में आएंगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी