प्रीति पर हाथ उठाने वाले नेस वाडिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

चार साल बाद ही सही लेकिन प्रीति जिंटा के साथ गलत हरकत करने वाले नेस वाडिया के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। मंगलवार (20 फरवरी) को पुलिस ने चीफ़ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट को 200 पन्ने की चार्जशीट दाखिल की। 
 
नेस वाडिया, प्रीति के एक्स-बॉयफ्रेंड और किंग्स इलेवन पंजाब टीम के पार्टनर हैं। नेस ने 2014 में आईपीएल के दौरान प्रीति के साथ छेड़छाड़ की और गाली दी थी। प्रीति ने इसके बाद साउथ मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस थाने में नेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। नेस वाडिया के खिलाफ छेड़छाड़, धमकाना, महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाना के तहत चार्जशील दाखिल की गई है। 
 
प्रीति ने इसके बाद जेन गुडइनफ से शादी की। जेन भी प्रीति के सपोर्ट में हैं। उन्होंने पुलिस को मेल पर अपना बयान भेजा जिसमें लिखा था कि वो अपनी पत्नी के दावों का समर्थन करते हैं। उस वक़्त वे उनके साथ ही थे और उन्होंने ही सब रोकने की कोशिश की थी। 
 
प्रीति और नेस ने करीब पांच साल तक डेटिंग की। इसके बाद इनका सरेआम झगड़ा हुआ। इसके बावजूद नेस ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी