नेस वाडिया, प्रीति के एक्स-बॉयफ्रेंड और किंग्स इलेवन पंजाब टीम के पार्टनर हैं। नेस ने 2014 में आईपीएल के दौरान प्रीति के साथ छेड़छाड़ की और गाली दी थी। प्रीति ने इसके बाद साउथ मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस थाने में नेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। नेस वाडिया के खिलाफ छेड़छाड़, धमकाना, महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाना के तहत चार्जशील दाखिल की गई है।