कहा जाता है कि चित्रांगदा सिंह ने तलाक इसीलिए लिया था कि बॉलीवुड में अपने करियर पर ध्यान दे सके, लेकिन उनका करियर ठहरा हुआ है। बतौर हीरोइन उनकी अंतिम फिल्म आई, मी और मैं 2013 में प्रदर्शित हुई थी। इसके बाद वे शॉर्ट फिल्म 'किर्चियां' में दिखाई दीं। इसके अलावा तमिल फिल्म अंजान और हिंदी फिल्म गब्बर इज़ बैक में आइटम सांग करती नजर आईं। कहने का मतलब यह है कि तीन वर्षों में चित्रांगदा को एक भी फिल्म बतौर हीरोइन नहीं मिली। ऐसा लगता है कि मानो बॉलीवुड ने उन्हें भूला ही दिया हो।
ऐसे समय दोस्त ही मदद के लिए आगे आते हैं। निर्देशक गिरीश मलिक अभिनेत्री चित्रांगदा के दोस्त हैं। संजय दत्त को लेकर गिरीश एक फिल्म की योजना बना रहे हैं जिसका नाम है 'टोरबाज'। जेल से छूटने के बाद संजय दत्त को लेकर कई फिल्म घोषित हुईं, लेकिन अब तक एक भी शुरू नहीं हो पाई।