फराह ने कहा कि चंकी पांडे की बेटी अनन्या का डीएनए टेस्ट होना चाहिए

अभिनेता चंकी पांडे की खूबसूरत बेटी अनन्या पांडे इन दिनों चर्चा में हैं। वह फिल्मों में बतौर अभिनेत्री आने का तो सोच ही रही हैं, इसके अलावा अभी उन्होंने लक्मे फैशन वीक पर अपने दोस्तों के साथ जलवे भी बिखेरे। सिर्फ 18 साल की अनन्या अपनी खूबसूरती के चलते लोकप्रिय हो रही हैं।  
 
हाल ही में चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे ने अपनी बेटी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमें अनन्या ने ब्लैक कलर का ड्रेस पहना हुआ है। इस फोटो को खूब लाइक्स और तारीफें मिल रही हैं। एक तरफ जहां हर कोई इस पिक्चर की प्रशंसा कर रहा है वही बेबाक फराह खान कुंदर ने कुछ अलग ही कमेंट किया है। फराह खान ने लिखा कि प्लीज़ डीएनए टेस्ट करवा लो, ये चंकी पांडे की बेटी होने के लिए बहुत ज़्यादा ही खूबसूरत है। 
 
वैसे यह कमेंट मज़ाक में किया गया था और फराह की चंकी पांडे और उनके परिवार से काफी अच्छी दोस्ती भी है। इसलिए किसी को बुरा नहीं लगा। फराह, पांडे परिवार की हर पार्टी या गेट-टुगेदर में नज़र आ ही जाती हैं। फिलहाल तो इस कमेंट पर चंकी या उनकी पत्नी ने कोई रीप्लाय नहीं किया है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी