CID actress assaulted: सीआईडी, मधुबाला और बेपनाह जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी एक्ट्रेस वैष्णवी धनराज को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर वैष्णवी धनराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस से मदद की गुहार लगाती दिख रही हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में वैष्णवी के चेहरे और हाथ पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं। वह घरेलू हिंसा का जिक्र करती दिख रही हैं। एक्ट्रेस का आरोप है कि उनके परिवार वालों ने उनके साथ मारपीट की है। वैष्णवी धनराज ने इस बाबत मुंबई पुलिस में इस बाबत शिकायत की है।
वीडियो में वैष्णवी धनराज कहती हैं, नमस्ते, मैं वैष्णवी धनराज हूं। मुझे इस वक्त सच में मदद की जरूरत है। मैं अभी काशीमीरा (मीरा रोड) पुलिस स्टेशन में हूं। मेरे साथ मेरे परिवार वालों ने मारपीट की है। मुझे बहुत बुरी तरह मारा गया है। प्लीज, मुझे आप सभी से अपील है कि मेरी मदद कीजिए, मुझे मदद की जरूरत है। मीडिया, न्यूज चैनल और इंडस्ट्री के सभी लोगों प्लीज मेरी मदद करें।
वैष्णवी ने न्यूज पोर्टल आजतक को बताया कि मेरा भाई, भाभी और मेरी मां मुझे पिछले दस साल से परेशान कर रहे हैं। ये पहली बार नहीं हैं, जब उन्होंने मुझे मारा-पीटा है, ये लगातार होता आ रहा है। वे मेरी लाइफ को कंट्रोल करना चाहते हैं। पिछलों दिनों की बात है, मैं एक वीडियो देख रही थक्ष, तो मां बीच में आकर चिल्लाने लगी थी। फिर भाई ने मुझे जान से मारने की धमकी दी।
बता दें कि वैष्णवी धनराज ने साल 2016 में नितिन शेरावत से शादी रचाई थी। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि शादी के बाद वो घरेलू हिंसा का शिकार हुई थक्षं। इस वजह से उन्होंने पति से तलाक ले लिया था।