कॉफी विद डी को मिली 'डी' की धमकी... फिल्म आगे बढ़ी

कॉफी विद डी का ट्रेलर रिलीज होते ही काफी पसंद किया गया। इस फिल्म में सुनील ग्रोवर लीड रोल में हैं और वर्ष 2017 की यह पहली रिलीज बनने वाली थी, लेकिन अब फिल्म को आगे बढ़ा दिया गया है। फिल्म के मेकर्स को लगातार धमकी भले कॉल्स मिल रहे थे जिसकी शिकायत पुलिस में भी की गई है, संभवत: इसी कारण फिल्म आगे बढ़ा दी गई है। कहने वाले कह रहे हैं कि रियल डी की ओर से भी धमकी मिली है। 
फिल्म के मेकर्स इस बारे में ज्यादा बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। निर्देशक विशाल मिश्रा का कहना है कि कुछ ऐसी परिस्थितियां पैदा हो गई है जिनकी वजह से फिल्म की रिलीज टालनी पड़ी है। 
 
फिल्म के निर्माता विनोद रमानी और निर्देशक विशाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें छोटा शकील नामक अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर से धमकी मिल रही है कि या तो फिल्म में से उस हिस्से को हटाओ जिसमें दाउद इब्राहीम का मजाक उड़ाया गया है फिर फिल्म को रिलीज मत करो। 
 
फिल्म को सेंसर ने पास कर दिया है, लेकिन अंडरवर्ल्ड ने अटका दिया है।  
 

वेबदुनिया पर पढ़ें