कपिल शर्मा ने किया सिंगिंग डेब्यू, पहला गाना 'अलोन' हुआ रिलीज

WD Entertainment Desk

गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023 (14:36 IST)
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक्टिंग के बाद अब सिंगिंग डेब्यू भी कर लिया है। कपिल शर्मा का पहला गाना 'अलोन' रिलीज हो गया है। इस गाने को कपिल के साथ गुरू रंधाना ने गाया है। गाने की शूटिंग मनाली के पहाड़ों में हुई है।

 
यह गाना दिल टूटे आशिकों पर फिल्माया गया है। गाने में कपिल शर्मा और गुरु रंधावा के साथ योगिता बिहानी नजर आ रही हैं। म्यूजिक वीडियो में कपिल की गर्लफ्रेंड उन्हें तन्हा छोड़कर चली जाती हैं। हमेशा सबकों हंसाने वाले कपिल शर्मा इस गाने में रोते हुए नजर आ रहे हैं। 
 
'अलोन' गाने को कपिल शर्मा और रैपर गुरु रंधावा ने गाया है। गाने के लिरिक्स को गुरु रंधावा ने लिखा है और उन्होंने ही इसे कंपोज भी किया है। इस गाने को गुलशन कुमार और टी सीरीज ने प्रस्तुत किया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी