नेशनल टीवी पर अपना मजाक उड़ता देख भड़के करण जौहर, कॉमेडियन ने मांगी माफी

WD Entertainment Desk
सोमवार, 6 मई 2024 (13:50 IST)
Roasting of Karan Johar: आजकल सेलेब्स की रोस्टिंग करना आम बात हो गया है। रोस्टिंग के दौरान कई बार कॉमेडियन अपनी हदें भी पार कर जाते हैं। हाल ही में एक रियलिटी शो में करण जौहर को उनकी गैरमौजूदगी में रोस्ट किया गया। शो में करण जौहर का जमकर मजाक उड़ाया गया, जिसके बाद फिल्ममेकर काफी गुस्से में हैं। 
 
दरअसल, सोनी टीवी के शो 'मैडनेस मचाएंगे इंडिया को हंसाएंगे' में कॉमेडियन केतन सिंह ने करण का गेटअप लेकर उनकी नकल उतारी और उनके पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण' का भी मजाक उड़ाया। इस शो का प्रोमो देखने के बाद करण ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया है। 
 
करण जौहर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, मैं अपनी मां के साथ बैठकर टीवी देख रहा था और तभी एक सम्मानजनक चैनल पर एक रियलिटी कॉमेडी शो का प्रोमो देखा। एक कॉमिक बहुत बुरी तरह से मुझे मिमिक कर रहे थे। मैं ट्रोल और बेनाम लोगों से ऐसी उम्मीद रखता हूं।
 
उन्होंने कहा, लेकिन जब आपकी अपनी ही इंडस्ट्री किसी ऐसे इंसान का रिरस्कार कर सकती है जो बीते 25 सालों से बिजनेस में हैं, तो ये आज के जमाने के बारे में बहुत कुछ कह देता है। मुझे इस पर गुस्सा नहीं आता। मैं बस ये देखकर दुखी हूं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

करण जौहर की नाराजगी के बाद कॉमेडियन केतन सिंह ने उनसे माफी मांगी है। टाइम्स नाऊ संग बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं करण जौहर सर से माफी मांगता हूं। मैंने उनकी नकल इसलिए उतारी, क्योंकि कॉफी शो में मैं उन्हें बहुत देखता हूं। मैं उनके काम का मुरीद हूं।
 
केतन ने कहा, मैंने उनकी पिछली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पांच से छह बार देखी है। मैंने उनके काम और उनके शो का बहुत बड़ा फैन हूं। अगर मेरे काम से उन्हें ठेस पहुंची है तो मैं उनसे माफी मांगना चाहता हूं। मैं बस दर्शकों का मनोरंजन करना चाहता था लेकिन उस दौरान अगर मैंने कुछ ज़्यादा कर दिया, तो मैं उन्हें सॉरी कहना चाहूंगा।
 
वहीं करण जौहर के सपोर्ट में एकता कपूर ने कहा, ऐसा कितनी ही बार हुआ है। शोज़ में भद्दा ह्यूमर होता है। और यहां तक की अवॉर्ड फंक्शन में भी। फिर वो आपसे ये फंक्शन अटेंड करने की उम्मीद भी रखते हैं। करण, प्लीज़ इन लोगों से कहिए कि आपकी एक क्लासिक फिल्म की नकल कर के दिखाएं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख