आमिर का खास सवाल यही है कि उनकी फिल्म 'सुल्तान' जैसी तो नहीं है? 'दंगल' देखते समय 'सुल्तान' की याद तो नहीं आती? जब लोग जवाब देते हैं कि दंगल और सुल्तान की तुलना नहीं हो सकती। दोनों फिल्में बहुत अलग हैं, भले कुश्ती दोनों फिल्मों में दिखाई गई है। तब आमिर खान चैन की सांस लेते हैं। आमिर घबराए हुए हैं कि कहीं 'दंगल' और 'सुल्तान' की तुलना न हो जाए जो उनकी फिल्म के लिए नुकसान दायक हो।
वैसे, इस प्रश्न का सही उत्तर तो आम जनता ही देगी। ज्यादातर परिचित लोग तो झूठ बोल जाते हैं। कई बार देखा गया है कि ट्रायल शो के दौरान फिल्म निर्माता-निर्देशक और कलाकार के परिचित लोग आते हैं और फिल्म की खूब तारीफ करते हैं। समां ऐसा बांधा जाता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होगी, लेकिन फिल्म रिलीज होते ही फ्लॉप हो जाती है क्योंकि आम जनता को फिल्म पसंद नहीं आती।