जायरा वसीम ने किया बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान, कहा- वे अल्लाह के रास्ते से भटक गई थीं

Webdunia
फिल्म दंगल में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर तहलका मचा दिया है। जायरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बॉलीवुड को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है।


जायरा ने फेसबुक, ट्विटर और इंस्‍टाग्राम पर एक लंबा सा स्‍टेटमेंट शेयर कर अपने दिल की बात साझा की है। इस स्‍टेटमेंट के बाद हर कोई हैरान है कि जायरा ने यह फैसला कैसे लिया। 
 
जायरा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि 5 साल पहले मैंने जो फैसला लिया था, उसने मेरी जिंदगी बदल दी, मैंने बॉलीवुड में कदम रखा। मेरी ये यात्रा काफी थकाने वाली रही, इन पांच सालों में मैं अपनी अंतरात्मा से लड़ती रही, छोटी सी जिंदगी में इतनी लंबी लड़ाई नहीं लड़ सकती, इसलिए मैं इस फील्ड से अपना रिश्ता तोड़ रही हूं। मैंने बहुत सोच-समझकर ये फैसला किया है।

उन्होंने लिखा है, 'मैं भले यहां फिट हो रही हूं लेकिन मैं यहां की नहीं हूं। यह मुझे मेरे ईमान से दूर कर रहा है।' जायरा ने अपने पोस्ट में कुरान का भी जिक्र किया है। जायरा को लगता है कि फिल्म इंड्स्ट्री से जुड़ने पर वो अपने धर्म इस्लाम से दूर होती जा रही हैं।
 
जायरा को बीते कुछ समय से खुद को समझाने की कोशिश कर रही थीं कि वो जो कर रही हैं वो सब सही है। लेकिन उन्हें आखिरकार समझ आ गया है कि अपने धर्म इस्लाम की बताई हुई राह पर चलने में वो एक बार नहीं बल्कि 100 बार असफल रहीं हैं।

जायरा ने साल 2016 में आमिर खान की 'दंगल' से बॉलीवुड में कदम रखा था। जायरा वसीम को इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। जायरा ने फिल्म में पहलवान गीता फोगाट का रोल किया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। 
 
2017 में जायरा वसीम ने फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में भी आमिर खान के साथ काम किया। इस फिल्म के लिए जायरा को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक का अवॉर्ड मिला था। छोटी सी उम्र में ही जायरा को कई अवॉर्ड से नवाजा गया। जायरा ने हाल ही में फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग खत्म की हैं। इस फिल्म में जायरा के अलावा प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर भी नजर आएंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख