तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन नामक किरदार को दिशा वाकानी अभिनीत करती हैं। वे इस धारावाहिक में पिछले 4 वर्षों से नजर नहीं आई हैं और दर्शक उन्हें मिस कर रहे हैं। समय-समय पर खबर आती रहती है कि वे दया बेन के रूप में वापसी कर रही हैं, लेकिन अब तक कुछ बात नहीं बनी है।
ई-टाइम्स के साथ बात करते हुए असित ने कहा कि उनके दिशा के साथ अच्छे संबंध हैं, लेकिन वे शादी कर चुकी हैं। उनका एक बच्चा भी है। वे व्यस्त हैं। मुझे नहीं पता कि वे दयाबेन का किरदार निभाएंगी या नहीं, लेकिन ये बात तय है कि दिशा बेन का किरदार अब नजर आएगा।