2 दिसम्बर को रिलीज होने वाली फिल्में
-
एन एक्शन हीरो
-
इंडिया लॉकडाउन
-
फ्रेडी
आयुष्मान खुराना की 'एन एक्शन हीरो' सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी जिसमें आयुष्मान लार्जर देन लाइफ किरदार में नजर आएंगे। ऐसा किरदार उन्होंने पहली बार निभाया है। ट्रेलर फिल्म के प्रति खास उत्सुकता जगा नहीं पाया है। आयुष्मान ऐसा नाम है जिनसे 'कुछ हटके' फिल्म की उम्मीद की जा सकती है। मधुर भंडारकर की 'इंडिया लॉकडाउन' ज़ी5 पर रिलीज होगी और फिल्म के नाम से ही इशारा मिल जाता है कि फिल्म का विषय क्या है। कार्तिक आर्यन की 'फ्रेडी' भी सीधे ओटीटी पर आ रही है। इसे डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देखा जा सकता है।
9 दिसम्बर को रिलीज होने वाली फिल्में
-
सलाम वेंकी
-
ब्लर
-
वध
-
मारिच
-
डेंजरस खतरा
-
लाइफ इज़ गुड
-
SHADOW ASSASSINS
-
विजयानंद (डब)
9 दिसम्बर को कई फिल्मों के रिलीज किए जाने की घोषणा हुई है जो अलग-अलग जॉनर की है। बॉक्स ऑफिस की दृष्टि से देखा जाए तो इनमें बड़े स्टार्स नहीं है लिहाजा किसी भी फिल्म से शानदार ओपनिंग की उम्मीद नहीं की जा सकती है। फिल्म 'सलाम वेंकी' में काजोल है और यह मां-पुत्र के रिश्ते की कहानी है। बेटा बीमार है और मां उसका उत्साह बढ़ाती है। इमोशनल कहानी है। तापसी पन्नू की फिल्म 'ब्लर' सीधे ज़ी5 पर रिलीज हो रही है। तुषार कपूर और नसीरुद्दीन शाह की थ्रिलर 'मारिच' भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इनके अलावा संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की 'वध', 'डेंजरस इश्क', जैकी श्रॉफ की 'लाइफ इज़ गुड' SHADOW ASSASSINS और 'विजयानंद' (डब) भी रिलीज होने वाली हैं।
16 दिसम्बर को रिलीज होने वाली फिल्में
-
अवतार: द वे ऑफ वॉटर (डब)
-
गोविंदा नाम मेरा
हॉलीवुड फिल्मों का कितना दबदबा है ये इस बात से ही समझा जा सकता है कि 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' के सामने कोई भी हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। यह फिल्म आय के नए कीर्तिमान बना सकती है और फिल्म की ओपनिंग शानदार रहेगी इसमें कोई दो राय नहीं है। विक्की कौशल, भूमि पेडणेकर और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर होगी।
23 दिसम्बर को रिलीज होने वाली फिल्में
-
सर्कस
-
अनोखी
-
बिग धमाका (डब)
23 दिसम्बर को रोहित शेट्टी की 'सर्कस' रिलीज होगी जिसमें रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस मुख्य कलाकार हैं। इस फिल्म से बॉलीवुड को बहुत उम्मीद है। इस फिल्म के अलावा 'अनोखी' और 'बिग धमाका' (डब) भी रिलीज होंगी। 30 दिसम्बर वर्ष 2022 का आखिरी शुक्रवार है और अभी तक इस दिन किसी भी फिल्म को प्रदर्शित किए जाने की घोषणा नहीं हुई है।