'द इंटर्न' में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे अमिताभ बच्चन
सोमवार, 5 अप्रैल 2021 (18:11 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' के हिन्दी रीमेक में साथ काम करने जा रहे हैं। इससे पहले दीपिका और अमिताभ ने फिल्म 'पीकू' में साथ काम किया था।
दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने फिल्म 'द इंटर्न' के रीमेक की टीम में अमिताभ बच्चन का स्वागत किया है।
बता दें कि शुरुआत में इस फिल्म का ऐलान दीपिका पादुकोण और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के साथ हुआ था। लेकिन ऋषि के निधन के बाद ये फिल्म होल्ड पर चली गई थी। ऐसे में अब एक बार फिर फिल्म का काम शुरू हुआ है और अब ऋषि कपूर वाला किरदार अमिताभ बच्चन निभाएंगे।
दीपिका ने सोशल मीडिया पर द इंटर्न का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे सबसे खास सह-कलाकार के साथ फिर से काम करना मेरे लिए सम्मान की बात। द इंटर्न के इंडियन अडॉप्शन में अमिताभ बच्चन का स्वागत करती हूं।'
द इंटर्न, इंटिमेट और रिलेशनशिप पर बेस्ड फिल्म है जो कि वर्कप्लेस के इर्दगिर्द घूमती है। फिल्म में ऑफिस का माहौल दिखाया गया है। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा करेंगे।