दीपिका पादुकोण ने शुरू की 'पठान' की शूटिंग, वायरल हो रही तस्वीरें!
सोमवार, 5 जुलाई 2021 (11:35 IST)
कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद फिल्म इंडस्ट्री भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है। कई फिल्मों की शूटिंग दोबारा शुरू हो गई है। वहीं अब खबर आ रही है कि दीपिका पादुकोण भी शूटिंग सेट पर पहुंच गई हैं। उन्होंने फिल्म 'पठान' की शूटिंग के लिए शाहरुख खान को ज्वॉइन कर लिया है।
बीते दिन दीपिका पादुकोण को यशराज स्टूडियो में देखा गया है। एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बताया जा रहा है कि दीपिका शाहरुख के साथ 15-20 दिन तक शूटिंग करेंगी।
इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल और मई के महीनों में पहले यूरोप में होने वाली थी लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। खबरों के अनुसार भारत में लगे लॉकडाउन में शाहरुख ने दुबई जाकर फिल्म के कई हिस्से शूटिंग की थी। अब फिल्म के बचे हुए हिस्से यशराज स्टूडियो में शूट किया जा रहा है।
इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ जॉन अब्राहम भी नजर आने वाले हैं। वह फिल्म में विलेन काकिरदार निभाएंगे। पठान में शाहरुख खान एक एजेंट का किरदार निभाएंगे। वहीं फिल्म में दीपिका खुफिया एजेंट की भूमिका निभा रही हैं।
फिल्म 'पठान' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं, वहीं फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा यशराज बैनर पर है। खबर है कि इस फिल्म में सलमान खान भी कैमियो करते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि सलमान अपने टाइगर वाले किरदार को ही पठान में पेश करेंगे।