बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद वे लंबे टाइम से ब्रेक पर हैं। फैंस लंबे टाइम से शाहरुख को बड़े पर्दे पर फिर देखने का इंतजार कर रहे हैं। खबरें हैं कि नवंबर से शाहरुख खान अपनी नई फिल्म की शूटिंग को शुरू करने वाले हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले फिल्म की शूटिंग विदेश में होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते अब मुंबई में ही फिल्म के बड़े हिस्से की शूटिंग करने का फैसला लिया गया है। अब फिल्म के बड़े हिस्से को मुंबई में ही शूट किया जाएगा और इसके लिए लोकेशन की तलाश जारी है, जहां सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए शूटिंग की जा सके।
बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुंबई शेड्यूल का हिस्सा नहीं होंगे। वे अगले साल टीम में शामिल होंगे जब फिल्म की शूटिंग विदेशों में की जाएगी। पठान फिल्म की टीम अभी भी विदेशों में शूटिंग के लिए लोकेशन को लेकर चर्चा कर रही है। जहां फिल्म की शूटिंग की जा सकती है। कोरोना वायरस के फैलने के कारण पैदा हुई कठिनाइयों के कारण इसमें समय लग रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख अपनी नई फिल्म पठान में कई लुक्स में नजर आएंगे। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी और इसके लिए अभिनेता को लंबे बाल रखने होंगे। यही वजह है कि इन दिनों शाहरुख ने अपने बाल बढ़ा रहे हैं। मालूम हो कि आईपीएल के दौरान दुबई में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को चीयर करते हुए उन्हें नए लुक में देखा जा चुका है।