नौ साल होने पर भी ऐसा लगता है कि अभी शुरुआत की हो: दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण का कहना है कि वह अब चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने के लिए तैयार हैं। दीपिका ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2007 में प्रदर्शित फिल्म ओम शांति ओम से की थी। दीपिका को फिल्म इंडस्ट्री में नौ साल हो गए हैं। 
दीपिका फिल्म 'पद्मावती' में काम करने जा रही हैं। दीपिका को लगता है, जैसे उन्होंने फिल्म 'पद्मावती' के साथ ही अपने करियर की शुरुआत की हो और वह ऐसे चुनौतीपूर्ण कार्य के लिए तैयार हैं।
            
दीपिका ने कहा, "मुझे बिल्कुल ऐसा नहीं लगता कि मैं नौ साल पूरे कर चुकी हूं। अभी ऐसा लगता है कि मैंने सिर्फ शुरुआत की है। मुझे लगता है कि अभी बहुत कुछ करना है और मैं चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं और फिल्मों के लिए तैयार हूं।"(वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें