चाहे पीकू हो, बाजीराव मस्तानी हो या पद्मावती, दीपिका पादुकोण ने उनकी पिछली कई फिल्मों में ऐसे रोल अदा किए हैं जो सशक्त होने के साथ-साथ गहराई लिए हों। अब जब उनकी सबसे बड़ी फिल्म पद्मावती रिलीज़ होने वाली है, तो उनके दोस्तों और घरवालों का मानना है कि उन्हें अब हल्की-फुल्की फिल्में करनी चाहिए।