फिल्म 'पद्मावती' इस साल की सबसे ज़्यादा इंतज़ार की जाने वाली फिल्मों में से एक है, लेकिन इसके रिलीज़ होने के पहले ही इसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शूटिंग के वक़्त और उसके बाद भी निर्देशक संजय लीला भंसाली को फिल्म के लिए करणी सेना द्वारा चेतावनी मिली थी।
संघ के प्रमुख भंवर सिंह रेता ने कहा कि वो हिंदू धर्म का अपमान सहन नहीं कर सकते। फिल्म में भारतीय इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है या रानी पद्मावती के अलाउद्दीन खिलजी के साथ प्रेम संबंध दिखाए गए तो हम सिनेमा हॉल जला देंगे। अपने धर्म और देश की संस्कृति के बचाव में उनके ढाई लाख से ज्यादा कार्यकर्ता तलवार से लेकर एके-47 तक चलाने में समर्थ है।
यह पहली बार नहीं है जब संजय लीला भंसाली की फिल्म को धमकी मिली हो। इतनी बड़ी फिल्म को पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं, यहां तक की करणी सेना ने दो बार फिल्म के सेट पर हंगामा भी किया था। इतनी मुश्किलों के बाद भी यह फिल्म बनी है और संजय इसे लेकर निश्चिंत हैं। फिल्म एक दिसंबर को रिलीज हो रही है।