यह शख्स रणवीर सिंह नहीं है बल्कि दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण हैं। प्रकाश पादुकोण को मुंबई स्थित एक कॉम्प्लैक्स पसंद आया। हरियाली से भरपूर इस कॉम्प्लेक्स में सर्वसुविधायुक्त फ्लैट उन्हें बेहतर लगा। यहां की बिल्डिंग में 30वे माले पर दीपिका ने एक फ्लैट खरीदा है जिसे वे अपने पिता को देने जा रही हैं।