राजनीति में आएंगी दीपिका पादुकोण? लेना चाहती हैं ये मंत्री पद

Webdunia
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। दीपिका की खूबसूरती के साथ-साथ उनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है। हाल ही में दीपिका को लोकमत महाराष्ट्रियन के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।


इस अवॉर्ड फंक्शन में दीपिका व्हाइट कलर की साड़ी पहनकर गई थीं। फंक्शन में दीपिका से कई सवाल किए गए। जब दीपिका से राजनीति में आने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, मुझे पॉलिटिक्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन अगर मुझे मौका मिला तो मैं मिनिस्टर ऑफ स्वच्छ भारत बनना पंसद करूंगी। मुझे सफाई बहुत पसंद हैं।
 
दीपिका ने अपने बचपन का एक किस्सा शेयर भी करते हुए कहा कि जब मैं छोटी थी तो सभी मुझे रहने के लिए बुलाते थे और मुझे लगता था कि मैं बहुत फेमस हूं। हालांकि, बाद में मुझे एहसास हुआ कि वो मुझे केवल इसलिए बुलाते थे ताकि मैं उनके बेडरूम और अलमारी को साफ कर सकूं। मैं जब भी घर पर होती हूं तो सफाई करती रहती हूं। 
 
दीपिका पिछले साल फिल्म पद्मावत में ही नजर आईं थी। दीपिका जल्द ही फिल्म छपाक में नजर आने वाली हैं। यह शादी के बाद उनकी पहली फिल्म है। ये फिल्म एसिड विक्टिम लक्ष्मी पर आधारित होगी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख