दीपिका ने कहा, 'द इंटर्न इंटिमेट और रिलेशनशिप पर बेस्ड फिल्म है जो कि वर्कप्लेस के इर्द-गिर्द है। मुझे लगता है कि यह एक ऐसी कहानी है जो मुझे आज के समय और माहौल के हिसाब से बेहद प्रासंगिक लगती है। मैं एक लाइट और कॉमेडी ड्रामा की तलाश कर रही थी और इस फिल्म की कहानी इस पर फिट बैठती है। मैं इस सफर के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।
वहीं, ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, 'दीपिका पादुकोण के साथ एक और जर्नी शुरू करने जा रहा हूं। आज के हिसाब से द इंटर्न काफी प्रासंगिक फिल्म है। यह खूबसूरती के साथ ह्यूमन रिलेशनशिप्स को दिखाती है। मैं दीपिका के साथ काम करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं।