इस मामले में राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी के अलावा और लोग भी आरोपी हैं। शिकायतकर्ता ने कहा कि राज कुंद्रा और दूसरे लोगों ने अपनी कंपनी में इनवेस्ट करने के लिए उन्हें झूठ बोला और कंपनी को लेकर एक बढ़ा-चढ़ाकर बातें बताई गईं। उन्हें कंपनी में निवेश करने के लिए राजी किया और बताया गया कि ये कंपनी गेमिंग, एनिमेशन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसी चीजों से जुड़ी हुई होगी।