Janhvi Kapoor First Look Poster: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर 6 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। साल 2018 में फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली जाह्नवी अब साउथ इंडस्ट्री में भी कदम रखने जा रही हैं। जाह्नवी साउथ स्टार जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म 'देवरा' में नजर आएंगी।
जाह्नवी के जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने फैंस को खास गिफ्ट दिया है। मेकर्स ने 'देवरा' से जाह्नवी का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
फर्स्ट लुक पोस्टर में जाह्नवी 'थंगम' के किरदार में नजर आ रही हैं। वह साड़ी पहने ट्रेडिशनल लुक में काफी खूबसूरत दिख रही हैं। जाह्नवी ने गले में चोकर और कानों में ईयररिंग्स पहना हुआ है। एक्ट्रेस ने माथे पर बिंदी लगाई हुई है।
इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने जाह्नवी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने लिखा, हमारी प्यारी थंगम, #जाह्नवी कपूर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!!
कोराटाला शिवा द्वारा निर्देशित, देवरा का निर्माण युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा किया गया है, जिसे नंदमुरी कल्याण राम द्वारा प्रस्तुत किया गया है। देवरा का पहला भाग 10 अक्टूबर 2024 को देश भर में सिनेमाघरों में रिलीज होगा।