प्रेग्नेंसी की खबरों पर देवोलीना भट्टाचार्जी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- यह मेरी प्राइवेसी...

WD Entertainment Desk
रविवार, 30 जून 2024 (16:11 IST)
Devoleena Bhattacharjee pregnancy: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में देवोलीना ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी। इन तस्वीरों में देवोलीना का पेट बाहर निकला नजर आ रहा था, जिसके बाद से कयास लग रहे हैं कि वह प्रेग्नेंट हैं। 
 
वहीं अब प्रेग्नेंसी की खबरों पर देवोलीना ने चुप्पी तोड़ी है। देवोलीना ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में बहुत सारे मैसेज और फोन कॉल्स आ रही हैं, लेकिन सही समय आने पर वह खुद अपनी गुड न्यूज शेयर करेंगी। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

देवोलीना ने लिखा, बहुत से लोग मुझे मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में लंबे समय से मैसेज कर रहे हैं, इस बारे में खबरें बना रहे हैं। मुझे यकीन है कि जब भी मुझे ऐसी खबरें आप सभी के साथ साझा करने का मन करेगा, मैं खुद ऐसा करूंगी। अभी के लिए, कृपया मुझे परेशान न करें।
 
उन्होंने लिखा, जब आपको पता चलेगा कि मैं प्रेग्नेंट हूं या नहीं, तो आप क्या करेंगे? क्या आप हेडलाइंस बनाएंगे, अपना कंटेंट बनाएंगे, ट्रोल करेंगे या 2-3 अच्छी बातें लिखेंगे? लेकिन मेरा विश्वास करें, मुझे इनमें से किसी में भी दिलचस्पी नहीं है। यह मेरी प्राइवेसी है और आपको मुझे परेशान करने के लिए इनवाइट नहीं किया जाता है।
 
देवोलीना ने आगे लिखा, मुझे यकीन है कि अगर कोई आपकी निजी जिंदगी में दखलअंदाजी करता है या कोई कंटेंट बनाता है, तो आपको भी यह पसंद नहीं आएगा। सोशल मीडिया पर खुद को बिजी रखने के लिए और भी कंटेंट मौजूद है। मुझे यकीन है कि अब तक आप सभी समझ गए होंगे कि मुझे अपनी निजी जिंदगी में दखलअंदाजी पसंद नहीं है। शुक्रिया।
 
बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने साल 2022 में अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख संग शादी करके हर किसी को चौंका दिया था। हालांकि, उन्हें इसके लिए ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने इन सब पर ध्यान नहीं दिया। देवोलीना अपने पति संग खुशहाल जिंदगी जी रही हैं। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख