करण जौहर अपनी नई फिल्म 'धड़क' में जुट गए हैं। सुपरहिट मराठी फिल्म 'सैराट' के इस हिंदी रीमेक में करण ने श्रीदेवी की बेटी वी कपूर और शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर को लीड रोल के लिए चुना है। फिल्म का फर्स्ट लुक भी करण ने ट्विटर पर जारी कर दिया है। जिसमें इन दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है। लेकिन लोगों ने इसमें भी ट्रोलिंग करने का मौका ढूंढ ही लिया।
लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि करण जौहर चाहे तो आने वाले स्टारकिड्स को पैदा होने से पहले ही उनकी स्कैनिंग अपनी फिल्मों में डाल दे। किसी ने कहा कि करण को नेपोटिस्म की आदत हो गई है। उनकी हर एक फिल्म में उन्हें एक स्टारकिड चाहिए। करन जौहर ने फैक्टरी खोल रखी है स्टारकिड्स को लांच करने की। और ये साहब बोलते हैं हम नेपोटिस्म नहीं करते। इस तरह के कई कमेंट्स से लोगों ने करण के मज़े लिए।