बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र फिलहाल भले की फिल्मों से दूर हों, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं। धर्मेंद्र सोशल मीडिया के जरिए अपनी जिंदगी के बारे में खास खुलासे भी करते रहते हैं।
धर्मेंद्र ने अपने पोस्ट में लिखा, 'कर्ज यह, मां-बाप का... कभी किसी से चुकाया न गया, आखिरी दम तक दुआएं देते चले जाते हैं और दोस्तों, जीते जी इन्हें इनके न होने का एहसास न दो। मेरे बाबू जी, बरसात के मुहुर्त पर, कैमरा ऑन करते हुए। बॉबी को और पूरी यूनिट को आशीर्वाद दे रहे थे।'
धर्मेंद्र के पिता केवल किशन सिंह देओल स्कूल में हेडमास्टर थे। धर्मेंद्र ने अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से 1960 में बॉलीवुड में डेब्यू किया। धर्मेंद्र को 1970 के दशक के मध्य में दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुषों में स्थान मिला था। धर्मेंद्र वर्ल्ड आयरन मैन अवार्ड से भी नवाजे जा चुके हैं।