हॉलीवुड में कदम रखने जा रहे दिलजीत दोसांझ, इस एनिमेटेड सीरीज में करेंगे काम

Webdunia
गुरुवार, 18 नवंबर 2021 (14:38 IST)
बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों के एक्टर दिलजीत दोसांझ उन भारतीय कलाकारों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जो इंटरनेशनल प्रोजेक्‍ट में नजर आने वाले हैं। 

 
दिलजीत दोसांझ को हॉलीवुड के कुछ बड़े नामों के साथ एनिमेटेड सीरीज 'फेबल्स' के लिए साइन किया गया है। वह इस वेंचर में अपनी आवाज देंगे। इस प्रोजेक्ट से जुड़े कलाकारों में रिकी गेरवाइस, जेमाइन क्लेमेंट, नताशा लियोन, जेबी स्मूव, रोमन ग्रिफिन डेविस, एलेक्सा डेमी और जैच वुड्स जैसे नाम शामिल हैं। 
 
दिलजीत ने इस सीरीज का हिस्सा बनने पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने एक न्यूज आर्टिकल शेयर किया है। इसके साथ दिलजीत ने कैप्शन में लिखा, 'फेबल्स आ रिहा ओए।' 
 
बता दें कि 'फेबल्स' ब्रॉन डिजिटल का पहला एनिमेटेड वेंचर होगा जो बैनर के एनीमेशन सेगमेंट को लॉन्च करेगा। इस वेंचर में द टोर्टोइज एंड द हेयर, द लायन एंड द माउस और द बॉय हू क्राय वुल्फ जैसी लोकप्रिय कहानियों को मॉडर्न तरीके से दिखाया जाएगा। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख