जब खुली किताब तो निकला पंकज कपूर और डिम्पल कपाड़िया का रोमांस

मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 (16:02 IST)
टैलेंटेड एक्टर्स पंकज कपूर और डिम्पल कपाड़िया को लेकर 'जब खुली किताब' नामक फिल्म अनाउंस हुई है जिसमें इन दोनों कलाकारों का रोमांस भी दिखाई देगा। यह फिल्म सौरभ शुक्ला के लिखे नाटक पर आधारित है जिसे अब फिल्म का रूप दिया जा रहा है। सौरभ शुक्ला फिल्म के निर्देशक भी होंगे। 
 
यह फिल्म पंकज और डिम्पल के किरदारों पर आधारित है जो 50 साल से पति पत्नी हैं, लेकिन अब तलाक लेने का फैसला लेते हैं। उनके इस निर्णय से उन पर और परिवार पर क्या प्रभाव पड़ता है यह दिखाया जाएगा। यह एक हल्की-फुल्की फिल्म होगी जिसमें गंभीर बात होगी। 
 
फिल्म में इन दोनों के अलावा अपारशक्ति खुराना, समीर सोनी, नौहीद सायरस जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। पंकज और डिम्पल इसके पहले 'फाइंडिंग फेनी' में भी साथ काम कर चुके हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी