यहां खाने की इच्छा रखने वालों को एक लाइन में खड़ा होना पड़ेगा। करीब 8 हजार रुपए देकर आप अपने लिए एक टेबल बुक करा सकते हैं। प्रसिद्ध शेफ जेम्स शरमन और अन्य पांच शेफ इस रेस्टोरेंट की शुरुआत करेंगे। यह रेस्टॉरेंट अमिताभ के जुहू स्थित बंगले 'प्रतीक्षा' में होगा। यह 17 से 21 जनवरी तक खुला रहेगा।