एकता की इस बात के बाद फिर चर्चा चल पड़ी कि नागिन 5 में लीड रोल कौन निभाएंगी? कई दावेदार हैं, लेकिन छोटे परदे की लोकप्रिय अभिनेत्री और बिग बॉस (Bigg Boss) विनर रह चुकीं दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) का दावा सबसे मजबूत बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार दीपिका कक्कड़ से संपर्क किया गया है और वे इसके लिए तैयार हैं। दरअसल एकता लंबे समय से दीपिका के साथ काम करना चाहती हैं, लेकिन बात नहीं बन पा रही है। इसलिए दीपिका के साथ एकता नागिन 5 बनाना चाहती हैं।
नागिन एक लोकप्रिय टीवी शो रहा है। मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, निआ शर्मा ने इस शो में काम करने के बाद भारी लोकप्रियता अर्जित की है। दीपिका कक्कड़ पहले से ही लोकप्रिय हैं। दर्शक उन्हें बेहद पसंद करते हैं। इसलिए नागिन 5 धमाकेदार शो साबित हो सकता है।