मोहिना को दर्शक ये रिश्ता क्या कहलाता है, डांस इंडिया डांस सीजन 3, प्यार तूने क्या किया सीजन 5, गुमराह एंड रोमांस सीजन 5, नया अकबर बीरबल जैसे शो में देख चुके हैं। शादी के बाद मोहिना ने अभिनय से दूरी बना ली है लेकिन दर्शकों को उनका काम याद है।
मोहिना ने इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए लिखा कि उनका परिवार कोविड 19 की चपेट में है। उन्होंने मैसेज शेयर करते हुए लिखा- 'सो नहीं सकती... दिन काफी परेशानियों वाले हैं। मैं प्रार्थना कर रही हूं कि सब जल्दी ठीक हो जाए। शिकायत करने का हमें कोई अधिकार नहीं है क्योंकि बाहर के लोग हमसे ज्यादा मुसीबत में हैं। मैं उन सभी को धन्यवाद देती हूं जो हमारे लिए दुआ कर रहे हैं। आप सभी का दिल से बहुत आभार।'