अपनी इस नई वेब सीरीज को लेकर मनीष वात्सल्य ने एक इंटरव्यू में बताया, विकास दुबे मानव अस्तित्व का सबसे बड़ा उदाहरण है। उसकी कुछ ऐसी खामियां देखने को मिली हैं जिनसे मैं आकर्षित हुआ हूं। इन्हीं खामियों के बलबूते हम समाज को कुछ ऐसी सीख और संदेश दे सकते हैं जो वक्त की मांग है।
मनीष कहते हैं- मुझे फिल्म का बस स्ट्रक्चर और कहानी बताई गई थी। मुझे कहानी को ठीक से रीडिफाइन करना था। पब्लिक डोमेन में जो भी जानकारी है हम वो लेने जा रहे हैं, नॉन क्लासिफाइड रिकॉर्ड को भी खंगाला जाएगा।