ये क्या... दिशा पटानी सिर मुंडवाएंगी!

Webdunia
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने भले ही ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आई हों, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं है। 'एमएस धोनी : द अन्टोल्ड स्टोरी' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली दिशा ने हाल ही कहा है कि अगर मुझे रोल के लिए गंजा भी होना पड़े तो मैं सोचूंगी नहीं। 
 
दिशा ने कहा कि अगर रोल के लिए यह जरूरी है तो मैं ये जरूर करवाऊंगी। मैं सोचती हुं कि मैं कितना अपनी स्क्रिप्ट को लेकर पैशनेट हुं, उसे लेकर मैं आगे विचार बनाती हुं। 
 
उनसे जब पूछा गया कि क्यों ज्यादातर हीरोइंस अपने बालों के साथ ज्यादा एक्सपेरीमेंट नहीं होने देतीं? इस पर उनका जवाब था कि बहुत-सी एक्ट्रेसेस के पास अपने अलग काम होते हैं, फिल्म के रोल के लिए हमें लंबे समय तक अपने लुक को बदले रखना पड़्ता है इसलिए ज्यादा एक्सपेरीमेंट करने का मौका नहीं मिलता और हमें सादा लुक ही रखना पड़ता है। 
 
दिशा एक हेयर कलर प्रॉडक्ट की ब्रांड एम्बेसेडर हैं। वे सोचती हैं कि बालों को कलर करना एक नए लुक के लिए सबसे अच्छा होता है। बालों को लेकर और बात करते हुए उन्होंने कहा कि बालों को न्युट्रीशन की जरूरत होती है इसलिए उन्हें ऑइलिंग करना बेहद जरूरी है। बचपन से ही उनकी मां उनके सिर की तेल मालिश करती थी ताकि वे स्वस्थ रहें और अब भी वे यही करती हैं इसलिए अब भी उनके बाल नेचुरली इतने अच्छे हैं। 
 
दिशा किस फिल्म के लिए सिर मुंडवा रही हैं, ये तो पता नहीं लेकिन वे अपने सो-कॉल्द बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी अगली फिल्म 'बाघी 2' में जरूर नजर आ सकती हैं। 
अगला लेख