'ढिशूम' में 36 घंटे का रोमांच

29 जुलाई को ढिशूम रिलीज हो रही है और माना जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। वरुण धवन, जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडीस अभिनीत इस फिल्म को रोहित धवन ने निर्देशित किया है। 
 
इस एक्शन एडवेंचर में 'समय' की महत्वपूर्ण भूमिका है। जैसा कि ट्रेलर से ज्ञात होता है कि एक प्रसिद्ध क्रिकेटर का अपहरण हो गया है और उसे 36 घंटे में ढूंढना है। 
 
वरुण धवन कहते हैं '36 घंटे में हमें विराज शर्मा को ढूंढ निकालना है। यदि ऐसा नहीं होता तो उसे मार दिया जा सकता है या फिर वह कभी नहीं मिलेगा। साथ ही 36 घंटे में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल भी शुरू होना है इसलिए 36 घंटे की डैडलाइन है।' 
 
चूंकि बात समय की है जो तेजी से बीत रहा है और यह आभास दर्शकों को दिलाना है, इसलिए फिल्म की गति बहुत तेज रखी गई है। फिल्म में लगातार घड़ी दिखाई गई है जिससे दर्शकों को भी रोमांच महसूस हो। जॉन अब्राहम और वरुण धवन को लगातार 'क्लू' मिलते जाते हैं और इसके लिए उन्हें खासी मशक्कत करना पड़ती है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें