आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' (Doctor G box office collection) सहित 10 हिंदी फिल्में शुक्रवार को रिलीज हुईं और इसमें सबसे ज्यादा कलेक्शन 'डॉक्टर जी' (Doctor G box office collection) के ही रहे। हालांकि फिल्म (Doctor G box office collection) के कलेक्शन बेहतरीन नहीं कहे जा सकते, लेकिन ठीक-ठाक कहे जा सकते हैं।
डॉक्टर जी (Doctor G box office collection) ने पहले दिन 3.87 करोड़ रुपये के कलेक्शन से शुरुआत की। दूसरे दिन कलेक्शन 5.22 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। उम्मीद थी कि रविवार को डॉक्टर जी (Doctor G box office collection) और बेहतरीन प्रदर्शन करेगी, लेकिन रविवार को खास इजाफा नहीं हुआ और कलेक्शन 5.94 करोड़ रुपये रहे।
आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह अभिनीत डॉक्टर जी (Doctor G box office collection) को सेंसर बोर्ड द्वारा 'ए' सर्टिफिकेट मिला है, इस वजह से भी डॉक्टर जी (Doctor G box office collection) के कलेक्शन थोड़े कम रहे।