drishyam korean remake: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और तब्बू स्टारर 'दृश्मय' और 'दृश्यम 2' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। यह मलयालम फिल्म 'दृश्यम' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक थी। मलयालम फिल्म में मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। मोहनलाल की इस हिट फ्रेंचाइजी को हिंदी के अलावा कई अन्य भाषाओं में भी बनाया गया है। वहीं अब 'दृश्यम' एक विदेशी भाषा में भी बनने जा रही है।
फिल्म 'दृश्यम' अब कोरियन भाषा में बनने जा रही है। इस बात की पुष्टि 76वें कान फिल्म फेस्टिवल में हुई है। भारतीय प्रोडक्शन बैनर पनोरमा स्टूडियोज और दक्षिण कोरिया के एंथोलॉजी स्टूडियोज ने इसका ऐलान किया है। दृश्यम कोरियाई में आधिकारिक रूप से रीमेक होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन जाएगी।
'दृश्यम' के कोरियन रीमेक में फिल्म 'पैरासाइट' के एकयर सॉन्ग कंग हो मुख्य भूमिका निभाएंगे। फिल्म का निर्देशन किम जी वून करेंगे। फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग अगले साल शुरू होने की उम्मीद है।
फिल्म प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने कहा, मैं काफी एक्साइटेड हूं कि 'दृश्यम' फ्रेंचाइजी को कोरियन में बनाया जा रहा है। ये पहली हिंदी फिल्म है जो कि कोरियन में बनने जा रही है। इस मूवी से हिंदी सिनेमा को वर्ल्ड लेवल पर एक मजबूत पहचान मिलेगी। हालांकि पिछले कई सालों से हम कोरियाई मूवीज से इन्सपायर हुए हैं, और अब वो भी हमारी एक मूवी से इन्सपायर हुए हैं।