बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। सुशांत सिंह ड्रग केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को जमानत दे दी, हालांकि रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और अब्दुल बासित परिहार की जमानत अर्जी खारिज कर दी।
रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने 8 सितंबर के दिन गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से उनकी 2 जमानत याचिकाएं निचली अदालत ने ठुकरा दी थीं। इसके बाद रिया चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर करके जमानत की गुजारिश की थी।
रिया चक्रवर्ती को जमानत मिलते ही ट्विटर पर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। जहां कुछ लोग रिया को मिली जमानत का स्वागत कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग जमानत का विरोध भी कर रहे हैं। इन सारे रिएक्शन के बीच रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने बयान जारी कर कहा है कि सच्चाई और न्याय की जीत हुई है।