ड्रग्स केस : रिया चक्रवर्ती को मिली जमानत, कोर्ट की इन शर्तों का करना होगा पालन

Webdunia
बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (14:28 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। सुशांत सिंह ड्रग केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को जमानत दे दी, हालांकि रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और अब्दुल बासित परिहार की जमानत अर्जी खारिज कर दी।

 
रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने 8 सितंबर के दिन गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से उनकी 2 जमानत याचिकाएं निचली अदालत ने ठुकरा दी थीं। इसके बाद रिया चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर करके जमानत की गुजारिश की थी।
 
कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को 1 लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी है। कोर्ट ने कहा है कि रिया को 10 दिनों में एक बार पुलिस स्टेशन जाकर हाजिरी लगानी होगी और जेल से रिहा होने के बाद अपना पासपोर्ट भी जमा करना होगा। 

ALSO READ: रॉबर्ट पैटिन्सन की फिल्म The Batman की रिलीज फिर टली, अब इस दिन होगी रिलीज
 
कोर्ट ने कहा कि वह बिना अनुमति के विदेश यात्रा पर नहीं जा सकती हैं और मुंबई छोड़ने से पहले जांच अधिकारी को सूचित करना होगा।

रिया चक्रवर्ती की जमानत पर बात करते हुए एनसीबी ने कहा है कि उन्हे अभी कर ऑर्डर की कॉपी नहीं मिली है। ऑर्डर कॉपी मिलने के बाद हम उसे स्टडी करेंगे। साथ ही किस बिना पर बेल दिया गया इसका भी अध्ययन किया जाएगा। फिर अपने लीगल टीम से चर्चा करने के बाद इसपर फैसला लिया जाएगा कि आगे अपील करनी है या नहीं।
 
रिया चक्रवर्ती को जमानत मिलते ही ट्विटर पर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। जहां कुछ लोग रिया को मिली जमानत का स्वागत कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग जमानत का विरोध भी कर रहे हैं। इन सारे रिएक्शन के बीच रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने बयान जारी कर कहा है कि सच्चाई और न्याय की जीत हुई है। 
 
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए एनसीबी ड्रग्स एंगल से जांच कर रही है। एनसीबी को पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं। एनसीबी ने अब तक 17 से अधिक गिरफ्तारियां की है। इस मामले में एनसीबी कई बॉलीवुड सेलेब्स से भी पूछताछ कर चुकी है। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख