हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन इन दिनों अपनी फिल्म 'रेड नोटिस' को लेकर सुर्खियों में हैं। 'द रॉक' के नाम से मशहूर ड्वेन की यह फिल्म हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ड्वेन के बताया की वह बॉलीवुड फिल्म में काम करने की इच्छा रखते हैं।
ड्वेन जॉनसन ने भारत आने की अपनी इच्छा के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, ऐसे कुछ दौरे थे जिनमें हम अपने पेशेवर कुश्ती के दिनों में भारत जाने की प्लानिंग बना रहे थे, लेकिन किसी कारण से जा नहीं पाए। मैं भारत जाने का इंतजार कर रहा था क्योंकि मेरे दोस्त - द अंडरटेकर और स्टीव ऑस्टिन ने भारत से वापस आने के बाद मुझसे कहा कि आपको वहां जाना चाहिए क्योंकि वहां सब लोग हमारे लिए पागल थे।