सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए एकता कपूर करेंगी ये बड़ा काम

Webdunia
शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (16:38 IST)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 1 महीना से ज्यादा का समय हो गया है। हाल ही में एकता कपूर ने सुशांत की याद में एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए मेंटल हेल्थ अवेयरनेस का ऐलान किया है। इस फंड का नाम सुशांत के सीरियल पवित्र रिश्ता के नाम पर रखा गया है।
इस फंड का उद्देश्य लोगों में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता फैलाना है। एकता ने इस फंड के बारे में कहा, पिछले 10 सालों में समय काफी बदल चुका है। आज हर चीज का बहुत ज्यादा प्रेशर रहता है। इस पैन्डेमिक की वजह से हम लोग घरों के अंदर सिमट कर रह गए हैं। 
 
हमें बहुत तनाव का सामना करना पड़ रहा है। काम, घर और जॉब चले जाने की वजह से हमारा स्ट्रेस लेवल बढ़ रहा है। इस वजह से हमारा मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है। पवित्र रिश्ता फंड का हिस्सा बनकर मैं खुश हूं और आगे भी मैं इस तरह की पहल से जुड़कर खुश रहूंगी।
 
बता दें कि एकता ने ही सुशांत को पवित्र रिश्ता में काम करने का मौका दिया था। इस शो में सुशांत के साथ अंकिता लोखंडे लीड रोल में थीं। इस शो ने अपने समय में जमकर टीआरपी बटोरी थी। इसी शो के जरिए अंकिता और सुशांत के बीच दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख