अभिनव कश्यप के इन आरोपों पर कई सेलेब्स अपनी नाराजगी जता चुके है। फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने फिल्ममेकर अभिनव कश्यप के हालिया आरोपों पर अपनी कड़ी नाखुशी जताई, जिसमें उन्होंने अभिनेता सलमान खान के खिलाफ किए गए दावों को गलत और ध्यान खींचने के लिए बनाया गया बताया।
वरिंदर चावला ने कहा, हाल ही में मुझे एक पॉडकास्ट में देखा जहां अभिनव सलमान की आलोचना कर रहे थे, ऐसा लगता था जैसे सिर्फ ध्यान खींचने और विवाद बनाने के लिए। मैं इंडस्ट्री का हिस्सा रहकर यह देखकर बिल्कुल नाराज हुआ। अगर कोई असली समस्या थी, तो इतनी देर क्यों इंतजार किया? इस तरह का व्यवहार अवसरवादी और पूरी तरह से गलत लगता है, किसी और की प्रतिष्ठा का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करना।