नवाजुद्दीन का कहना है यह एक अनोखी कहानी है और वह अपने किरदार के लिए बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, मैं 'सेक्रेड गेम्स' के बाद दोबारा एलनाज के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट प्रयोगात्मक है और मुझे यकीन है जयदीप चोपड़ा इसके साथ पूरा इंसाफ कर पाएंगे।
नवाजुद्दीन के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार वह नेटफ्लिक्स की फिल्म 'रात अकेली है' में एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आए थे। फिलहाल काफी समय से वह अपने भाई शम्स नवाब सिद्दीकी की फिल्म 'बोले चुड़िया' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उन्हें तमन्ना भाटिया के साथ रोमांस करते देखा जाएगा।