बीते दिनों एल्विश यादव ने 'एक दीवाने की दीवानियत' का सोशल मीडिया पर रिव्यू किया था। एल्विश ने पोस्ट किया था, 'एक एक गाना, एक एक डायलॉग शानदार था। जरूर देखिए 'एक दीवाने की दीवानियत।'
इस तस्वीर को शेयर करते हुए एल्विश ने कैप्शन में लिखा, 'तेरे लिए मेरा प्यार, तेरा भी मोहताज नहीं... ये मरते दम तक रहेगा, सिर्फ आज नहीं।' इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाया है।